Kanke, Ranchi, Jharkhand

( A State Government University )

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में नामांकन का दूसरा चरण पूरा

राज्य के एकमात्र बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के सत्र 2022-23 में राज्य कोटे से नामांकन का दूसरा चरण बुधवार को पुरा कर लिया गया. दुसरे चरण तक विश्वविद्यालय के कृषि, वेटनरी एवं वानिकी संकाय के अधीन संचालित विभिन्न महाविद्यालयों में राज्य कोटे से कुल 387 छात्र – छात्राओं ने नामांकन कराया. जबकि राज्य कोटे की कुल करीब 74 सीटें खाली रह गयी है.

दुसरे चरण तक कृषि संकाय अधीन कार्यरत 6 महाविद्यालयों में राज्य कोटे से स्नातक पाठ्यक्रम अबतक रांची कृषि महाविद्यालय में 63, कृषि महाविद्यालय गढ़वा में 40, रविन्द्र नाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय देवघर में 36 एवं तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा में 47, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय कांके में 39 तथा उद्यान महाविद्यालय, खूँटपानी (चाईबासा) में 36 छात्र – छात्राओं सहित कुल 261 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है.

वानिकी संकाय के स्नातक पाठ्यक्रम में राज्य कोटे में उपलब्ध कुल 42 सीटों के विरूद्ध अबतक कुल 28 छात्र – छात्राओं ने नामांकन कराया है और 14 सीट खाली रह गयी है. वेटनरी संकाय के अधीन रांची वेटनरी कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रम में राज्य कोटे से अबतक कुल 61 छात्र – छात्राओं ने नामांकन कराया है और 3 सीटें खाली रह गई है. इस कोर्स में अखिल भारतीय स्तर पर वेटनरी कौंसिल ऑफ़ इंडिया की अनुशंसा पर 10 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया था.

फूलो झानो दुग्ध प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, हंसडीहा (दुमका) के कुल 30 सीटों के विरुद्ध 16 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया और 14 सीटें अब भी खाली है. फिशरीज साइंस कॉलेज, गुमला में राज्य कोटे के कुल 24 सीटों के विरुद्ध 21 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है, जबकि 3 सीटें खाली रह गई है.

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में नामांकन के दुसरे चरण में इस बार का प्रदर्शन काफी बढ़िया कहा जा रहा है. तीसरे चरण में बाकी बची सीटों के भरे जाने की संभावना है. झारखण्ड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइबी) ने सफल अभ्यर्थियों की मेधा सूची के आधार पर दुसरे काउंसेलिंग में विद्यार्थियों को कॉलेज आवंटन की सूचना 20 जनवरी को जारी की थी. जिसके आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा दुसरे चरण में विद्यार्थियों का नामांकन लिया गया.