बीएयू के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में चयन, उच्चतर शिक्षा प्रतियोगिता परीक्षा में मिली सफलता
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पांच छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के उच्चतर शिक्षा प्रतियोगिता परीक्षा सफलता मिली है. विश्वविद्यालय अधीन कार्यरत रांची कृषि महाविद्यालय के 8वें सेमेस्टर इन सफल छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में हुआ है. बरियातू रांची की रहने वाली छात्रा अर्पिता चौधरी ने एमबीए में नामांकन के लिए कैट, जैट, एसनैप और सीमैट प्रतियोगिता परीक्षाओं में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
अर्पिता को आईआईएम, अहमदाबाद सहित देश के 12 आईआईएम संस्थानों और एसआईबीएम, पुणे और एससीएमएचआरडी से नामांकन के लिए कॉल आया. अंत में इनका चयन आईआईएम, रोहतक के लिए हुआ है. अर्पिता को कृषि क्षेत्र में अपना उद्यम शुरू करने का सपना है.