Kanke, Ranchi, Jharkhand

( A State Government University )

बीएयू के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में चयन, उच्चतर शिक्षा प्रतियोगिता परीक्षा में मिली सफलता

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के पांच छात्रों को राष्ट्रीय स्तर के उच्चतर शिक्षा प्रतियोगिता परीक्षा सफलता मिली है. विश्वविद्यालय अधीन कार्यरत रांची कृषि महाविद्यालय के 8वें सेमेस्टर इन सफल छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में हुआ है. बरियातू रांची की रहने वाली छात्रा अर्पिता चौधरी ने एमबीए में नामांकन के लिए कैट, जैट, एसनैप और सीमैट प्रतियोगिता परीक्षाओं में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

अर्पिता को आईआईएम, अहमदाबाद सहित देश के 12 आईआईएम संस्थानों और एसआईबीएम, पुणे और एससीएमएचआरडी से नामांकन के लिए कॉल आया. अंत में इनका चयन आईआईएम, रोहतक के लिए हुआ है. अर्पिता को कृषि क्षेत्र में अपना उद्यम शुरू करने का सपना है.

arpita1
अर्पिता चौधरी

 

jagriti
जागृति
Rahul
राहुल

एडमिशन के लिए बड़े संस्थानों से आ रहा बुलावा

चाईबासा की छात्रा साक्षी सुमन को जैट की परीक्षा में सफलता मिली है. इनका चयन एक्सएलआरआई, जमशेदपुर के एमबीए में हुआ है. बोकारो में रहने वाली छात्रा जागृति कुमारी का चयन इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आनंद, गुजरात में पीजीडीएम (आरएम) पाठ्यक्रम में हुआ है.

मांडर, रांची की रहने वाली छात्रा जोशी खलखो को सीमैट परीक्षा में सफलता और इनका चयन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल मार्केटिंग (नीयाम), जयपुर के लिए हुआ है. हजारीबाग निवासी छात्र राहुल प्रसाद को सीमैट परीक्षा में सफलता मिली है. बेहतर इंटरव्यू और समूह चर्चा के आधार पर इनका चयन नीयाम, जयपुर और भीएएमएनआईसीओएम, पुणे में हुआ. अच्छी रैंकिंग की वजह से अंततः नीयाम, जयपुर में नामांकन के लिए इनका चयन हुआ है.

 

Joshi
जोशी खलखो
sakshi
साक्षी सुमन

छात्रों ने सफलता का श्रेय माता-पिता, पारिवारिक सदस्यों और कॉलेज के डीन और शिक्षकों को दिया

सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, पारिवारिक सदस्यों और कॉलेज के डीन और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है. छात्रों ने सही दिशा में सतत कठिन परिश्रम को अपनी सफलता का राज बताया है. छात्रों की सफलता पर शिक्षकों में डॉ पीके सिंह, डॉ प्रमोद राय, डॉ एचसी लाल, डॉ विनय कुमार, डॉ नीरज कुमार और डॉ बीके झा ने छात्रों को बधाई दी है. डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव ने छात्रों की इस बड़ी सफलता को कॉलेज के लिए गौरव का क्षण बताया है. छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन से मिली इस सफलता पर छात्रों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने छात्रों की सफलता पर हर्ष जताया और छात्रों और डीन एग्रीकल्चर को बधाई दी. कहा कि विवि के छात्र काफी मेधावी है. आने वाले समय में छात्र नये आयाम और सफलता हासिल कर विवि का नाम रौशन करेंगे. सफल छात्र–छात्राएं विवि के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणादायक और मार्गदर्शक साबित होंगे.