बिरसा कृषि विश्वविद्यालय ने गुमला स्थित फिशरीज साइंस कॉलेज के पहले बैच 2017-18 का रिजल्ट जारी कर दिया है। फिशरीज साइंस स्नातक पाठ्यक्रम में 20 छात्र-छात्राएं सफल हुए। सर्वाधिक 9.056 ओजीपीए/10.000 अंक लाकर काजल कुमारी राज्य का पहला टॉपर बनीं। 8.950 ओजीपीए अंक के साथ रंजू कुमारी ने द्वितीय और 8.842 ओजीपीए के साथ विजय कुमार गुप्ता तृतीय टॉपर बने।
कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा ने बताया कि इस चार वर्षीय बीएससी (आनर्स) फिशरीज साइंस पाठ्यक्रम में 11 छात्र एवं 9 छात्राएं शामिल हैं। प्रथम दस विद्यार्थी के रैंकिंग में 6 छात्राएं और 4 छात्रों ने बाजी मारी है।
बोकारो थर्मल सिटी निवासी काजल कुमारी ने बताया कि कॉलेज के शिक्षकों द्वारा अच्छी तकनीकी शिक्षा और छात्रों के लगन एवं मेहनत से पहले बैच का रिजल्ट बेहतर रहा है। राज्य को पहली बार 20 प्रोफेशनल ग्रेजुएट मिले हैं। फिशरीज में संभावनाओं को देखते हुए विद्यार्थियों के नियोजन के दिशा में राज्य सरकार स्तर से पहल होनी चाहिए।
दूसरी टॉपर रंजू कुमारी बोकारो स्टील सिटी और तीसरे टॉपर विजय कुमार गुप्ता धनबाद के रहने वाले हैं। छात्रों ने भविष्य में जेआरएफ एग्जाम पास कर उच्च शिक्षा हासिल करने की बात कही।
कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये विद्यार्थी फिशरीज साइंस में पहले स्टेट ब्रांड एंबसडर हैं। इन प्रोफेशनल ग्रेजुएट के उपयोग से राज्य में फिशरीज क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।
एसोसिएट डीन डॉ एके सिंह ने बताया कि राज्य के इस एकमात्र कॉलेज के प्रथम बैच के विद्यार्थियों में काफी प्रतिभा है। चार वर्ष में छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर के अनेकों प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर कॉलेज का मान बढाया है। राज्य ने फिशरीज क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। सफल तकनीकी मानव संसाधन के उपयोग से राज्य में फिशरीज क्षेत्र को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
कॉलेज के शिक्षक श्वेता कुमारी, डॉ इरशाद अहमद, दीपक अग्रवाल, सर्वेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश रवि, इरफान अहमद भट्ट, भातेंदु विमल, डॉ जगपाल, डॉ मीर इस्फाक एवं राकेश रंजन ने छात्रों की सफलता पर बधाई दी है।