झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में वैकेंसी निकली है। इन पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से सीधी नियुक्ति होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च है। विज्ञापन के नियम और शर्तों के मुताबिक उम्मीदवार भारत का नागरिक हो। मानसिक, शारीरिक रूप से स्वस्थ हो। नैतिक चरित्र उत्तम हो एवं किसी आपराधिक आचरण वाले किसी मामले में वांछित अथवा सजायाफ्ता नहीं हो। विवाहित होने की स्थिति में उनका एक से अधिक जीवित पति/पत्नी नहीं हो। अनुसूचित जाति/जन जाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग पर झारखंड सरकार द्वारा मान्य एवं निर्धारित अद्यतन आरक्षण नियम लागू होंगे।
आरक्षण का दावा करने वाले उम्मीदवारों का आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र नियुक्ति के लिए झारखंड राज्य सरकार के नियमानुसार सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत होना चाहिए। आरक्षण के सन्दर्भ में राज्य सरकार द्वारा निर्गत विभिन्न संकल्प / परिपत्र के आलोक में आरक्षित / अनारक्षित कोटियों के लिए संसूचित रिक्तियों में साक्षात्कार / नियुक्ति के पूर्व परिवर्तन की जा सकती है| झारखंड राज्य सरकार के नियमानुसार महिला को 5 प्रतिशत एवं दिव्यांग को 4 प्रतिशत के सन्दर्भ में नियमानुसार क्षैतिज आरक्षण का लाभ मान्य होगा।
उपरोक्त पदों पर उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा का निर्धारण विज्ञापन की तिथि के प्रभाव से कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।