बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के रांची पशु चिकित्सा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विद्यार्थियों ने शनिवार को कॉलेज परिसर में विभिन्न स्थानों पर 159 फलदार और छायादार पौधे लगाए।
पौध रोपण का आयोजन रांची की स्वयंसेवी संस्था टीम ग्रीन के सहयोग से किया गया। फलदार प्रजातियों में आम, लीची, कटहल, जामुन, अमरूद और छायादार पौधों में स्वर्णचंपा, गुलमोहर एवं पारल के पौधे शामिल थे। पौधे एवं उर्वरक टीम ग्रीन द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। इनके साथ समन्वयन की जिम्मेदारी इंटर्नशिप के छात्र सुशील मिश्र ने निभाई।
एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि परिसर को अधिकाधिक हरा भरा बनाने के उद्देश्य से 19 फरवरी को महाविद्यालय के विभिन्न छात्रावासों में पौध रोपण का कार्यक्रम चलाया जाएगा। पौध रोपण में विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
एनएसएस के छात्र समन्वयक सत्येंद्र कुमार और कैथी तान्या टोप्पो की सक्रिय भूमिका रही। पौधा लगाने वाले सभी 118 छात्र छात्राओं ने प्रतिज्ञा ली कि वे जब तक विद्यार्थी के रूप में कॉलेज में रहेंगे, तब तक पौधों की पूरी देखभाल करते रहेंगे।