बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है I रांची कृषि महाविद्यालय के सत्र (2019-23) के 14 छात्र-छात्राओं को इसमें सफलता मिली है I इन्हें देश के अग्रणी कृषि विश्वविद्यालयों के मास्टर पाठ्यक्रम में तो प्रवेश सुनिश्चित हुआ ही है, आल इंडिया रैंक 60 के अंदर आनेवालों को मासिक फ़ेलोशिप भी मिलेगी I
नुशरत जहाँ और वैष्णवी रानी को सामाजिक विज्ञान और पादप विज्ञान में क्रमशः 9वां और 17वां आल इंडिया रैंक प्राप्त हुआ है I कुल 14 में से अनीस कुमार राज, कुमारी रानी, मेघना दिनकर, दीपशिखा और सादिया नूरी को फिजिकल साइंस में, श्यामसुन्दर दास और शुभम कुमार को सस्य विज्ञान में, बैष्णवी रानी और सोनू कुमार को पादप विज्ञान में, कौशल कुमार और संकेत कुमार तिवारी को कृषि व्यवसाय प्रबंधन में तथा नुशरत जहाँ और सुष्मिता टोप्पो को सामाजिक विज्ञान में जेआरएफ़ मिली है I
बीएयू के प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉ बीके झा ने बताया कि कृषि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने आइसीएआर जेआरएफ़ में विशिष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ अग्रणी प्रबंधन संस्थानों की प्रवेश परीक्षा में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है I प्रीति कुमारी हिम्मतसिंहका भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक, अंजलि कुमारी उपाध्याय बीएचयू, खुशबू कुमारी जेवियर प्रबंधन एवं उद्यमिता संस्थान, चेन्नई तथा आकांशा रानी बिमटेक, दिल्ली के स्नातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रम के लिए चयनित हुई हैं I
आइसीएआर ने कृषि विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश और फ़ेलोशिप के लिए अखिल भारतीय भारतीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपी थी I