Kanke, Ranchi, Jharkhand

( A State Government University )

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में अमृत कलश यात्रा

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के आह्वान पर चल रहे राष्ट्रव्यापी मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में अमृत कलश यात्रा आयोजित की गई।

विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की पहल पर यात्रा बीएयू मुख्यालय स्थित स्वर्गीय कार्तिक उरांव की प्रतिमा के पास से प्रारंभ हुई और रांची कृषि महाविद्यालय भवन तक गई जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए। आगे आगे विद्यार्थीगण राष्ट्रीय ध्वज तथा अमृत कलश लेकर चल रहे थे जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा लाई गई मिट्टी एवं चावल को रखा गया था।

एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डा बीके झा ने बताया कि यात्रा विश्वविद्यालय मुख्यालय के निकट राष्ट्रगान से प्रारंभ हुई तथा पंच प्रण प्रतिज्ञा के साथ पूरी हुई। समापन स्थल पर छात्र- छात्राओं ने भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने और नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ ली।