बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) द्वारा घोषित आईबीपीएस – 2023 परीक्षाफल में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के कुल तेईस छात्र-छात्राओं को सफलता हाथ लगी है। इनमें से दस अभ्यर्थी कृषि स्नातक है और शेष तेरह अभ्यर्थी पीजी कोर्स में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं है। इस आईबीपीएस-2023 की प्रीलिमनरी परीक्षा को संकाय के करीब 70 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया था। इनमें से करीब 36 विद्यार्थियों ने आईबीपीएस -2023 की मुख्य परीक्षा सफल हुए थे और इंटरव्यू के पश्चात तेईस विद्यार्थियों का चयन विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी पद पर हुआ है।
प्रभारी (प्लेसमेंट सेल कृषि संकाय) डॉ एचसी लाल ने बताया कि तेईस सफल अभ्यर्थियों में रांची कृषि महाविद्यालय, कांके के अठारह तथा रविन्द्र नाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय, देवघर के पांच विद्यार्थी शामिल है। इनमें से चार छात्रों का चयन प्रोबेशनरी पदाधिकारी (पीओ) और इक्कीस छात्रों का चयन कृषि क्षेत्र पदाधिकारी (एएफओ) के पद पर हुआ है। बताते चले कि पिछले वर्ष आईबीपीएस की परीक्षा में बीएयू के सोलह विद्यार्थियों का विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी पद पर हुआ था।
प्रोबेशनरी पदाधिकारी के पद पर अर्पित कुमार का सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, नीतीश कुमार का इंडियन बैंक, साहित्या टी। का यूको बैंक और ऐश्वर्या का नाबार्ड बैंक में चयन हुआ है। वहीं कृषि क्षेत्र पदाधिकारी (एएफओ) के पद पर सिमरन सुम्ब्रुई, साक्षी मिश्रा, देवेंदर देवग़म, मुकेश शर्मा, आदित्य राज एवं कार्तिकेय का यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में, मीनाक्षी कुमारी, प्रिया आनंद, सागर कुमार, पूजा दादयाल, पूर्णिमा झा एवं सुष्मिता कुमारी का सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में, सोनाली मुर्मू एवं प्रवीण गाड़ी का इंडियन बैंक में, श्रेया सिंह का पंजाब नेशनल बैंक तथा सुभम, रचना कुमारी, अपूर्वा एवं मो। महताब का चयन अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों में हुआ है।
बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने आईबीपीएस–2023 परीक्षा में विद्यार्थियों के सफल होने पर ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने विभिन्न बैंकों के पीओ एवं एएफओ पद पर चयन के लिए छात्रों को बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है। इस सफलता को विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों का बेहतर मार्गदर्शन एवं विद्यार्थियों की मेहनत एवं प्रयासों का सुखद परिणाम बताया है। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षो से राष्ट्रीय स्तर पर हमारे विद्यार्थियों का हरेक क्षेत्र में बढ़िया प्रदर्शन रहा है। विवि छात्रों ने जेआरएफ, गेट एवं बैंकिंग परीक्षा के साथ – साथ खेल-कूद में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से लगातार बीएयू का नाम रोशन कर रहें हैं।
डीन एग्रीकल्चर डॉ डीके शाही, निदेशक अनुसंधान डॉ पीके सिंह, कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा, निदेशक छात्र कल्याण डॉ बीके अग्रवाल ने भी विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष जाहिर किया और छात्रों के सुखद भविष्य की कामना एवं बधाई दी है। विवि समन्यवयक (प्लेसमेंट) डॉ बीके झा, प्रभारी (प्लेसमेंट सेल कृषि संकाय) डॉ एचसी लाल एवं खेल प्रभारी डॉ नीरज कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को बधाई दी है।